खरसावाँ शहीद दिवस के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ द्वारा आज खरसावाँ शहीद पार्क एवं आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शहीद पार्क परिसर में की जा रही सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना एवं संचालन, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, आगंतुकों के वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था, रूटलाइन निर्धारण, सुगम एवं निर्बाध यातायात प्रबंधन, तथा कार्यक्रम के दौरान शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की.
वहीं, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहीद दिवस के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं जनप्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष निगरानी, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, यातायात नियंत्रण तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों को तत्पर अवस्था में रखने का निर्देश दिया.
साथ ही, आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुचारु यातायात व्यवस्था और स्पष्ट संकेतकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने एवं निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया. प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि खरसावाँ शहीद दिवस को गरिमामय, सुरक्षित और अनुशासित वातावरण में संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें