Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 21 दिसंबर 2025

झारखंड विधानसभा की पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति सरायकेला पहुंची, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

सरायकेला:झारखंड विधानसभा की पर्यावरण प्रदुषण नियंत्रण समिति रविवार को सरायकेला पहुंची. समिति के सभापति सह सारठ विधायक उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्सीय टीम पहुंची हुई थी जिसमें सदस्य के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, सिसई विधायक जीग्गा सुशारण होरो शामिल थे. टीम ने स्थानिय परिसद में जिला के अधिकारीयों संग बैठक किया और विभाग वार जानकारी हासिल किया. टीम ने जिला में प्रदुषण नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी हासिल किया और कंपनियों से निकलने वाले प्रदुषण पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. कहा कि जल, वायु,भूमि प्रदुषण की शिकायत मिलती है तो तुरंत कारवाई करते हुए इसमें सुधार करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रदुषण को लेकर मिली शिकायत का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. 



बैठक के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने कहा कि बैठक में प्रदुषण, पर्यावरण व वन की समीक्षा किया गया व प्रदुषण को नियंत्रित करने व इसके गाईड लाईन का उल्लंघन करने वालों पर कडी कारवाई करने को कहा गया है ताकि आम लोगों को जहां प्रदुषण मुक्त वातावरण मिलेगा वहीं सरकार को राजस्व भी प्राप्ती होगी. सभापति सिंह ने कहा कि प्रदुषण को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हुई थी जिससे समिति द्वराा 15 दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया था जिस पर विभागीय पदाधिकारीयों द्वारा एक माह के अंदर निष्पादन करने को कहा गया जिस पर समिति द्वारा एक माह के अंदर शिकायत निष्पादन कर समिति को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. 

--- प्रदुषण के मामले पर जिला के 400 कंपनियां हैं रेड जोन:संजीव




समिति के सदस्य सह पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सरायकेला खरसावां में बडा ओद्योगिक क्षेत्र हैं जिसमें से लगभग 1200 कंपनिया हैं. इनमें प्रदुषण के मामले में 400 कंपनियां रेड जोन में शामिल हैं. अधिकारीयों को निर्देश दिया गया है कि इन कंपनियों में जांच कर प्रदुषण नियंत्रण को लेकर आवश्यक कारवाई करने व सुधार करने को कहा गया है. 

--- बैठक में ये अधिकारी थे उपस्थित

डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी जयवर्धन कुमार, डीटीओ गिरिजाशंकर महतो, डीएमओ ज्योतिशंकर सतपथी, एसडीओ निवेदिता नियती के अलावे काफी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे.










0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking