Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 21 दिसंबर 2025

इप्टा के वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्ण कुमार जायसवाल को चाईबासा में दी गई श्रद्धांजलि

चाईबासा :इप्टा ने की शोक सभ भारतीय जन नाट्य संघ(इप्टा) की चाईबासा शाखा के सदस्यों ने इप्टा के वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्ण कुमार जायसवाल के निधन पर गांधी टोला में शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत साथी जायसवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सचिव संजय कुमार चौधरी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि साथी जायसवाल जी का आकस्मिक निधन से संपूर्ण कला जगत को एक अपूर्णीय क्षति हुई है। अध्यक्ष कैसर परवेज़ ने कहा कि किशन जी न केवल एक रंगकर्मी थे बल्कि वे एक अच्छे मेक अप आर्टिस्ट भी थे। 




इप्टा के नाटकों में रोल करने के साथ साथ कलाकारों का मेकअप भी करते थे। शीतल सुगंधिनी बागे ने कहा कि किशन जी एक कुशल कलाकार होने के अलावा एक मिलनसार इंसान थे। उन्होंने तरुण मुहम्मद द्वारा निर्देशित इप्टा के नाटक "मशीन", "राजा का बाजा", "हत्यारे", "अंगोला की आवाज", "नया इतिहास" में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इप्टा के साथी उन्हें प्यार से नाना कह कर पुकारते थे। ज्ञात हो कि पिछले 10 वर्षों से कृष्ण कुमार जायसवाल जी पैरालिसिस रोग से ग्रस्त थे। अचानक बाथरूम में पैर फिसलने से वे गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी। जमशेदपुर के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे। शोक सभा में संजय चौधरी, कैसर परवेज़, शीतल सुगंधिनी बागे, राजू प्रजापति, विक्रम राम, शिव शंकर राम, पप्पू मछुआ, गिरीश दोदराजका, सुमन गोप, चमरू करवा, जूलियानी कोड़ा, सुशीला पूर्ति तथा अन्य अनेक सदस्य उपस्थित रहे।










0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking