मानुषमुड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे दो दिवसीय सिल्वर जुबली का समापन रविवार को हुआ. समापन दिवस की शुरुआत एक उत्सवपूर्ण प्रार्थना सभा से हुई. मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक समीर मोहंती, तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक कुणाल सारंगी और सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि शामिल हुए.इसके बाद में मेधाबी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
इसके अलावा पूर्व शिक्षकों को भी मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. पूर्व छात्रों का पुनर्मिलन भी हुआ, जिन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया और पुरानी यादें ताज़ा कीं. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों का सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों और स्थानीय कलाकारों ने विविध प्रस्तुतियाँ दीं.वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री महंती ने कहा विद्यार्थियों को पढ़ने में कम से कम पांच घंटा व्यतीत करके अच्छी पढ़ने की आदत विकसित करने तथा सही ज्ञान को आत्मसात करने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि ज्ञान के वाहक के रूप में हमारी भूमिका को पूरा करने के लिए सही ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ संजय गिरी, सचिव राशु भुइया, समाजसेवी अर्जुन पूर्ति तथा स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें