निरसा(धनबाद): नव वर्ष आगमन के अवसर पर डीवीसी तकनीकी सदस्य द्वारा डीवीसी फ्लावर गार्डन, मलेनियम पार्क एवं डैम लाइटिंग का उद्घाटन डीवीसी के तकनीकी सदस्य एस पांडा तथा कार्यपालक निदेशक दिनेश सिंह का द्वारा किया गया। इससे पहले मैथन याच क्लब में डीवीसी के दोनों मुख्यातिथियों का स्वागत भव्यरूप से स्वागत किया गया। बाद में फ्लावर गार्डन एवं मिलिनीयम पार्क, डैम लाइटिंग का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
बताया गया कि फ्लावर गार्डन में इस वर्ष सेलोसिया,साल्विया एवं विभिन्न प्रजातियों के गुलाब, सफेद गेंदा व डेजी चंद्रमल्लिका आदि रंग बिरंगे फूल हैं जो मैथन के पर्यावरण में चार चांद लगा रही है।
कहां गया कि मिलेनियम पार्क को पर्यटकों एवं बच्चों के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है। जिसमें कई प्रकार के जंगली जानवरों का पुतला बनाया गया है। जो बच्चों में आकर्षित का केंद्र बना है इसके साथ ही डैम लाइटिंग परियोजना के अंतर्गत बांध क्षेत्र को आधुनिक लाइट से सजाया गया है। जो रात्रि में बांध की भव्यता को और अधिक निखारने के काम करती है।
साथ ही बताया गया कि मैथन और पंचेत डैम की लाइटिंग का कुल पैकेज 3 करोड़ रुपये का है, जिसमें स्पिलवे और डैम हेरिटेज लाइट दोनों शामिल हैं।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें