राँची : गारमेंट फैक्ट्री की मशीनों की आवाज के बीच एक युवती की खामोश चीखें दबा दी गईं, लेकिन आखिरकार इंसाफ की दस्तक पुलिस थाने तक पहुंच ही गई। 25 साल की युवती ने एक युवक पर लगातार यौन शोषण, धमकी और शादी तुड़वाने जैसे गंभीर इल्जाम लगाये हैं। शिकायत मिलते ही थानेदार ने संदेही गुनहगार युवक को अरेस्ट कर लिया। पीड़िता ने बताया कि वह किराये के कमरे में अकेले रहती थी। वह एक गारमेंट (कपड़ा) फैक्ट्री में सिलाई का काम करती है। इसी दौरान उसकी पहचान यूपी के मुकेश कुमार सिंह से हुई। युवती का इल्जाम है कि आरोपी ने प्यार का झांसा देकर उसके अकेलेपन का फायदा उठाया और लगातार यौन शोषण करता रहा
। जब उसने परिवार को बताने या शादी की बात की, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। यहां तक कि उसकी शादी भी रुकवा दी। पीड़िता 22 दिसंबर को उपमुखिया मजहर अंसारी और महिला समिति की महिलाओं के साथ BIT मेसरा ओपी पहुंची थी। वहीं, गिरफ्तार युवक का कहना है कि “मुझे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। मैं बेकसूर हूं।” वहीं, लड़की थाने में वह खूब रोई और क्या बोली, सुनें……







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें