राँची: आज दिनांक 28/12/2025 को वार्ड 39 की सीट में बदलाव - सामान्य से सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने को ध्यान में रख कर इसी वार्ड के पार्षद पद प्रत्याशी रहे *निशांत यादव (सोनू)* द्वारा एक बैठक बुलाई गई , जिसमें उन्होंने अपनी जगह पर अपनी पत्नी *"पिंकी यादव"* को आगामी चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों का भी इस प्रस्ताव पर भरपूर समर्थन मिला और लोगों ने चुनाव में पूरी तरह समर्थन देने का विश्वास दिलाया।
*पिंकी यादव*, *शिक्षा - B.Com, CA (Intermediate) LLB ( Final Sem )* ने भी लोगों से उनके साथ मिलकर निष्पक्ष रूप से संपूर्ण वार्ड में विकास का वादा किया।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें