Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 29 दिसंबर 2025

राँची: 85 हजार रुपये के चलते दोस्त बना कातिल, क्या बोले SP

खूंटी : जमीन की खरीद-बिक्री में हिस्सेदारी के 85 हजार रुपये को लेकर उपजा विवाद दोस्ती पर इस कदर भारी पड़ा कि मामला खून-खराबे तक पहुंच गया। खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के गुयू गांव में कांग्रेस नेता सुमित तिग्गा की हत्या की गुत्थी को खूंटी पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल मृतक के दो दोस्तों संजय बालमुचू और दशरथ मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी गुयू गांव के ही निवासी हैं। खूंटी SP मनीष टोप्पो ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि बीते 22 दिसंबर की शाम सुमित तिग्गा की गांव के पास जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से पुलिस लगातार सुराग की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपने-अपने घरों में छिपे हुये हैं।



सूचना के आधार पर तोरपा ASP ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि जमीन बिक्री से मिले पैसों में सुमित तिग्गा ने उन्हें 85 हजार रुपये नहीं दिये थे। इसी रंजिश में उन्होंने हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। वहीं, खूंटी पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य हत्या की गुत्थी भी सुलझा ली है। कोयल नदी के डोंगा घाट से 23 दिसंबर को बरामद अज्ञात शव की पहचान सिमडेगा जिले के रोमजोल गांव निवासी बीबीएल मड़की के रूप में की गई है। SP मनीष टोप्पो ने बताया कि जांच में सामने आया कि बीबीएल की हत्या उसी के परिचित नितिर मड़की उर्फ नितिन ने की थी। दोनों नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर नितिर ने बीबीएल को नदी के बीच जोर से धक्का दे दिया। धक्का लगने से बीबीएल पास की चट्टान से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking