Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 29 दिसंबर 2025

Baharagoda: अशोक बाला मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट मे 16 टीमें का शानदार प्रदर्शन........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरगोड़ा: बहरागोड़ा क्षेत्र के बहरागोड़ा सेवन ग्राउंड में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अशोक बाला मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सोमवार को भव्य शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत में असित मिश्रा, सुमन कल्याण मंडल और निर्मल दुबे समेत अन्य अतिथियों ने स्वर्गीय अशोक बाला के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात फीता काटकर खेल का औपचारिक आगाज किया गया. जाझिया और बहरागोड़ा की टीम के बीच कांटे की टक्कर टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहला मुकाबला जाझिया और बहरागोड़ा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. मैदान में उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़ ने तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से चिरंजीत बाला, मिंटू पाल, काली पाल, जगन्नाथ नायक, तरुण मिश्रा, स्वपन कुईला और पिंटू महंती सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking