हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। सोमवार अहले सुबह गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने एक बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को तड़के करीब 4 बजे हुसैनाबाद थाना की पुलिस टीम नियमित गश्ती पर थी। इसी दौरान दंगवार रोड स्थित कामत के पास एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन (पंजीयन संख्या BR01 PA 3329) संदिग्ध अवस्था में खड़ी नजर आई। पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली।
जांच के दौरान वाहन के भीतर 08 गैलन अवैध स्प्रिट लदा पाया गया। पुलिस की मौजूदगी भांपते ही वाहन चालक गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बोलेरो वाहन सहित अवैध स्प्रिट को मौके से जप्त कर थाना ले आई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस संबंध में हुसैनाबाद थाना में आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जप्त स्प्रिट के स्रोत, इसके उपयोग और तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। वहीं फरार चालक की पहचान के लिए वाहन के कागजातों की जांच की जा रही है तथा संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब और उससे जुड़े कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से गश्ती और जांच अभियान को और तेज किया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे अभियानों से अवैध धंधों पर रोक लगेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें