लखनऊ : 31 दिसंबर की रात… साल के आखिरी दिन को खास बनाने की चाह हर किसी के दिल में होती है। लखनऊ में भी हजारों लोग न्यू ईयर पार्टी की तैयारी में थे। सोशल मीडिया और टिकट प्लेटफॉर्म पर इकाना स्टेडियम में होने वाली भव्य न्यू ईयर पार्टी के पोस्टर दिख रहे थे। बड़े नाम, लाइव म्यूजिक और जश्न का वादा किया जा रहा था। लोगों ने भरोसा किया। किसी ने दोस्तों के साथ पार्टी की योजना बनाई, तो किसी ने परिवार के लिए टिकट बुक किए। लेकिन यह जश्न शुरू होने से पहले ही एक फ्रॉड की कहानी बन गया।
जब एक कंपनी ने नाम के भरोसे हाथ मिलाया
ethersoftech कंपनी के मालिक लक्ष्मण मौर्य के लिए यह सिर्फ एक इवेंट नहीं था, बल्कि कंपनी की साख का सवाल था। Elite crew कंपनी के मालिक राज सोनी से 31 दिसंबर को इकाना स्टेडियम में न्यू ईयर पार्टी कराने का अनुबंध हुआ। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगा।लक्ष्मण मौर्य बताते हैं कि उनकी टीम ने पूरे भरोसे के साथ इवेंट की ब्रांडिंग शुरू की। पोस्टर बने, प्रचार हुआ और टिकट बिक्री शुरू हुई। लेकिन अंदर ही अंदर कुछ ऐसा चल रहा था जिसकी भनक किसी को नहीं थी।
सच सामने आया तो हिल गई जमीन
कुछ जानकारियों ने कंपनी को चौकन्ना किया। जब इकाना स्टेडियम से सीधे जानकारी ली गई तो पता चला कि वहां ऐसा कोई कार्यक्रम तय ही नहीं है। न अनुमति थी और न ही कोई बुकिंग। यह वह पल था जब जश्न का सपना टूट गया। लक्ष्मण मौर्य के सामने दो रास्ते थे। या तो चुप रहकर आगे बढ़ जाएं या जनता को सच्चाई बताएं। उन्होंने दूसरा रास्ता चुना।
कंपनी ने उठाया जिम्मेदारी का बोझ
ethersoftech कंपनी ने तुरंत कार्यक्रम रद्द करने का फैसला लिया। BookMyShow के जरिए बिके सभी टिकटों का पैसा वापस कराया गया। टिकट की कीमत 1499 रुपये से लेकर 8999 रुपये तक थी। कंपनी का कहना है कि नुकसान भले ही उन्हें उठाना पड़ा, लेकिन लोगों का भरोसा टूटने नहीं दिया गया। यही वह फैसला था जिसने इस कहानी को एक फ्रॉड से आगे एक मानवीय मिसाल बना दिया।
कलाकार भी बने इस धोखे का शिकार
इस इवेंट में अवध के प्रसिद्ध गायक अनुराग पंडित को आमंत्रित किया गया था। वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे। उनके लिए भी यह सिर्फ एक शो नहीं था, बल्कि अपने श्रोताओं से जुड़ने का मौका था। इसके अलावा यूट्यूबर एलविश यादव के नाम का भी प्रचार किया गया था। बाद में साफ हुआ कि कलाकारों के साथ भी बिना जानकारी के उनके नाम का इस्तेमाल किया गया।
जनता से अपील और प्रशासन से न्याय की मांग
ethersoftech कंपनी ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत थाने और पुलिस कमिश्नर को दी है। कंपनी ने साफ कहा है कि 31 दिसंबर या 1 जनवरी को इकाना स्टेडियम में कोई न्यू ईयर कार्यक्रम नहीं होने वाला है। कंपनी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार से सावधान रहें और बिना पुष्टि के टिकट न खरीदें।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें