सरायकेला :सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सरायकेला खरसावां जिले NIT में आगमन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, उनका दौरा क्षेत्र की विशेषता, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढाँचा आदि सामाजिक‑आर्थिक पहलुओं के त्वरित कार्यान्वयन की दिशा में इतिहासिक कदम साबित होगा।
उन्होंने ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हमारे क्षेत्र की एक सामान्य महिला देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के रूप में कल 29 दिसंबर को हमारे जिले के राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थान NIT सरायकेला खरसावां के 15वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर राष्ट्रपति मेधावी छात्रों को डिग्रियां एवं स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी, जिससे संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता राष्ट्रीय स्तर पर उजागर होगी और दो प्रतिष्ठित हस्तियों को मानद उपाधि दी जाएगी। यह दौरा झारखंड के औद्योगिक‑शैक्षणिक हब को राष्ट्रीय विकास की मुख्य धारा में लाने का संदेश देता है, देश में विकास के विज़न में NIT की प्रमुख भूमिका को रेखांकित करता है तथा स्थानीय युवाओं में तकनीकी शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ाकर रोजगार व नवाचार को प्रोत्साहित करेगा।
सरायकेला‑खरसावां जिला प्रशासन ने गार्ड ऑफ़ ऑनर, नो‑फ़्लाई ज़ोन, पुख्ता पुलिस तैनाती और रूट‑इन्स्पेक्शन सहित व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की है; उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने स्वयं सड़कों का निरीक्षण कर समन्वय सुनिश्चित किया है जो प्रशंसनीय है
इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान जिला प्रशासन एवं क्षेत्र के दिग्गज जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रपति महोदया को क्षेत्र की विशेषता, संस्कृति एवं लोक कलाओं से रुबरु कराकर उनके उत्थान का प्रयास करना चाहिए लेकिन अफसोस है कि पूरे आयोजन में विश्व प्रसिद्ध सरायकेला शैली के छऊ को नजरअंदाज किया जा रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से अनुरोध है कि अंतिम समय पर जिला प्रशासन स्वविवेक का परिचय देते हुए सरायकेला छऊ शैली को उचित स्थान और सम्मान देने का काम करें।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें