सरायकेला-खरसावां युवा कांग्रेस के हालिया चुनाव में जिला अध्यक्ष राजा राम पड़ेया निर्वाचित होने पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ने जिले के समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें कार्यकर्ताओं का अपार स्नेह, विश्वास और समर्थन प्राप्त हुआ, जिसके लिए वे हृदय से सभी का धन्यवाद करते हैं।
उन्होंने मतदान प्रक्रिया में लगे सभी साथियों एवं युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि इनके अथक प्रयासों से संगठन को मजबूती मिली और उन्हें यह जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्राप्त हुआ।
नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष ने कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे और कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। साथ ही उन्होंने युवा कांग्रेस को जिले में और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें