योगासन भारत द्वारा संगमनेर, महाराष्ट्र में आयोजित छठी सब जूनियर एवं सीनियर बी राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। जो 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक होंगी, जिसके लिए झारखण्ड की टीम आज टाटा स्टेशन से रवाना हुआ।
इस प्रतियोगिता में रांची, जमशेदपुर, कोडरमा, लातेहार , धनबाद, बोकारो जिला के बच्चे भाग लें रहें है, रांची से सब जूनियर बालक वर्ग मे बिस्वास थापा, अगम कुमार बालिका वर्ग में पल्लवी रानी, काव्य और पुरुष बी वर्ग में रोशन थापा भाग लेंगे टीम में पुरुष वर्ग कोच आकाश सेठ व महिला वर्ग में निभा के नेतृत्व में टीम रवाना हुई ।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें