*वाराणसी :* नए साल के स्वागत से पहले ही वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. धार्मिक आस्था के साथ पर्यटन का रंग लिए काशी में इन दिनों आम दिनों की तुलना में करीब 10 गुना अधिक लोग पहुंच रहे हैं.
मंदिरों, घाटों से लेकर सांस्कृतिक स्थलों और खान-पान की गलियों तक रौनक चरम पर है.
*गंगा घाट से सारनाथ तक उमड़ी भीड़
प्रशासन के मुताबिक गंगा घाट, सारनाथ और शहर के प्रमुख धार्मिक मार्गों पर दिन-रात श्रद्धालुओं का आना-जाना बना हुआ है. लोग पुराने साल को विदा करने और नए साल की शुरुआत बाबा के दर्शन से करना चाहते हैं. इसी वजह से होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं लगभग फुल हैं.








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें