चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेंद्रा गांव में रविवार देर रात आपसी विवाद के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के पूर्व टॉप कमांडर देवेंद्र गंझू और उसके साथी चुरामन गंझू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्याम भोक्ता और उसका साला गोपाल भोक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात देवेंद्र गंझू अपने कुछ साथियों के साथ गेंद्रा गांव स्थित श्याम भोक्ता के घर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि घर के भीतर ही गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान चली गोलियों में देवेंद्र गंझू और चुरामन गंझू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि श्याम भोक्ता और गोपाल भोक्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को पहले प्रतापपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डाल्टनगंज भेजा गया। हालत गंभीर होने पर श्याम भोक्ता को बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया, जबकि गोपाल भोक्ता को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी प्राथमिक उपचार दिया गया।
मृतक देवेंद्र गंझू टीएसपीसी का पूर्व टॉप कमांडर रह चुका था। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, रंगदारी, लेवी वसूली सहित 36 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं घायल श्याम भोक्ता भी पहले टीएसपीसी संगठन से जुड़ा रहा है और उस पर दर्ज एक मामले की जांच वर्तमान में एनआईए द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में जेल से बाहर आया था।
ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि बीते दिनों पलामू जिले के पांकी इलाके में टीएसपीसी के हथियार फैक्ट्री मामले का खुलासा हुआ था, जिसकी जांच एनआईए कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि अफीम की अवैध कमाई और पूर्व में ली गई लेवी की रकम के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था, जो अंततः इस खूनी संघर्ष में बदल गया।
घटना की सूचना मिलते ही कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सनोज कुमार चौधरी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर साक्ष्य एकत्र किए और पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनज़र क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर बिंदु पर गहन जांच की जा रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें