नववर्ष के अवसर पर कतरास के रानी बाजार स्थित मैदान में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में प्रेस क्लब कतरास के पत्रकारों की टीम ने गाइडेंस क्लब कतरास के साथ खेल भावना के साथ हिस्सा लिया। रोमांचक मुकाबले में पत्रकारों की टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन खिलाड़ियों का उत्साह और जोश पूरे मैच के दौरान बना रहा।
प्रेस क्लब कतरास की टीम की कप्तानी न्यूज़ टुडे धनबाद के संपादक सोहन कुमार विश्वकर्मा ने की, जबकि क्रिकेट टीम का नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार एवं बिहार ऑब्जर्वर के बाघमारा प्रभारी जितेंद्र पासवान ने किया।
मैच के दौरान उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कमलेश सिंह, मोदी समाज के युवा अध्यक्ष रौनक गुप्ता और भाजपा नेता विकेश सिंह ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक संदेश जाता है और आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए तथा उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया गया। आयोजन ने नए साल की शुरुआत को खेल और सौहार्द के संदेश के साथ यादगार बना दिया।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें