UP : उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। भीषण सर्दी और गलन को देखते हुये मथुरा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्डों पर लागू होगा।अवकाश के दौरान परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। BLO ड्यूटी पर तैनात शिक्षक अपने निर्धारित कार्य करते रहेंगे।
बुधवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे दिन धूप नहीं निकली और बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ी। सुबह हाईवे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें