Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

खरसावां शहीद दिवस पर सांसद कालीचरण मुंडा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

खरसावां: खरसावां शहीद दिवस के अवसर पर खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने खरसावां शहीद स्थल पहुंचकर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और शहीदों के बलिदान को झारखंड के इतिहास का गौरवशाली अध्याय बताया।



इस अवसर पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि खरसावां के वीर शहीदों का त्याग और संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी से झारखंड की पहचान और अस्मिता को मजबूती मिली है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के जीवन और बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और राज्य के निर्माण में योगदान दें।

श्री मुंडा ने कहा कि खरसावां के शहीदों का संघर्ष झारखंड के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार शहीदों के सपनों को साकार करने और आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राज बागची, प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कोन्दो कुम्भकार सहित सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, सकारी दोंगो, सूरज महतो, राहुल मुदी, रेंगो पूर्ति समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित थे।














0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking