Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 1 जनवरी 2026

नववर्ष पर आदित्यपुर पुलिस का एंटी क्राइम अभियान, दोपहिया वाहनों की सघन जांच



आदित्यपुर: नए साल के अवसर पर आदित्यपुर पुलिस ने एंटी क्राइम अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों के कागजात, हेलमेट एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी।


जांच के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी ने वाहन चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है और इससे जान-माल को गंभीर खतरा होता है। बिना हेलमेट चल रहे चालकों को समझाइश देते हुए हेलमेट लाकर घर से पहनने के बाद ही छोड़ दिया गया।


पुलिस ने बताया कि यह अभियान अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है। आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह का जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। 





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking