संपर्क कार्यालय साकची में पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन का 62वां जयंती समारोह हर्ष, उल्लास और आतिशबाज़ी के बीच धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने केक काटकर उनके सामाजिक एवं शैक्षणिक योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, संयोजक बगराय मार्डी, पूर्व सांसद सुमन महतो, सक्रिय सदस्य लालटू महतो समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्व. रामदास सोरेन के कार्यों और सिद्धांतों को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष, सेवा और शिक्षा विकास को समर्पित रहा है।
उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देते रहेंगे।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें