Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

खरसावां गोलीकांड के शहीदों की पहचान को बनेगी समिति : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को खरसावां शहीद स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले हेलीपैड पर मुख्यमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर लेने से विनम्रतापूर्वक इंकार कर दिया, जिसे लोगों ने शहीदों के प्रति सम्मान के रूप में देखा।




मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार गुआ गोलीकांड के शहीदों की तर्ज पर खरसावां गोलीकांड के शहीदों की पहचान करेगी और उनके आश्रितों को सम्मान दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से जल्द ही एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा, जो शहीदों और उनके परिजनों से जुड़े तथ्यों को सामने लाने का कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां के शहीदों का बलिदान झारखंड के इतिहास का अहम हिस्सा है और सरकार उनकी स्मृति को संरक्षित करने तथा उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद जोबा माझी, विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।














0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking