आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पत्रकार अंकित शुभम और उनके परिजनों पर सुभाष यादव के परिवार के सदस्यों ने जानलेवा हमला किया। घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है, जिसमें अंकित शुभम समेत उनके परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित पत्रकार के पिता ने बताया कि हमलावरों ने उनके बेटे को चारों ओर से घेरकर बेरहमी से पीटा। बचाने की कोशिश करने पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि चार पहिया वाहन से कुचलकर जान लेने का प्रयास भी किया गया, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। हमले के दौरान अंकित शुभम के गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश भी की गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद की जड़ वाहन पार्किंग को लेकर हुई मामूली कहासुनी थी। इसके बाद सुभाष यादव ने अपने रिश्तेदार, जो सीआरपीएफ में कार्यरत बताए जा रहे हैं, को बुलाया और लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान अंकित शुभम के पिता, माता और बहन को भी गंभीर चोटें आईं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि सुभाष यादव का व्यवहार अक्सर उग्र रहता है और वह आसपास के लोगों से आए दिन विवाद करता रहता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद की जड़ वाहन पार्किंग को लेकर हुई मामूली कहासुनी थी। इसके बाद सुभाष यादव ने अपने रिश्तेदार, जो सीआरपीएफ में कार्यरत बताए जा रहे हैं, को बुलाया और लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान अंकित शुभम के पिता, माता और बहन को भी गंभीर चोटें आईं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि सुभाष यादव का व्यवहार अक्सर उग्र रहता है और वह आसपास के लोगों से आए दिन विवाद करता रहता है।
पुलिस के मुताबिक, पार्किंग विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई है। अंकित शुभम को नाक और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। आदित्यपुर थाना प्रभारी ने कहा कि लिखित शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
बताया गया है कि घटना के बाद जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे, तब भी आरोपियों के परिजनों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें