नए साल 2026 का आगमन पूरे देश में जोश और उमंग के साथ हुआ। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। राजधानी दिल्ली से लेकर समुद्री पर्यटन स्थल गोवा तक, पहाड़ों की रानी मनाली से लेकर कश्मीर और उत्तराखंड की वादियों तक नववर्ष का जश्न रंगारंग अंदाज़ में मनाया गया।
आधी रात होते ही प्रमुख शहरों और पर्यटन स्थलों पर आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा। संगीत, नृत्य और नववर्ष पार्टियों के बीच लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और नए साल के लिए शुभकामनाएं साझा कीं। पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित कई राज्यों में सार्वजनिक स्थलों, होटलों और क्लबों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नववर्ष के स्वागत में युवाओं के साथ-साथ परिवारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लाइव म्यूजिक ने उत्सव को और खास बना दिया। कुल मिलाकर, 2026 का पहला दिन पूरे देश के लिए खुशी, उम्मीद और नए संकल्पों के साथ शुरू हुआ।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें