झारखंड : नये साल की सुबह जब लोग नए संकल्पों और नई उम्मीदों के साथ साल 2026 का स्वागत कर रहे थे, उसी समय पाकुड़ की पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी का संदेश सिर्फ औपचारिक शुभकामनाओं तक सीमित नहीं रहा। यह संदेश एक जिम्मेदार अफसर की ओर से समाज के हर वर्ग, खासकर युवाओं के लिए दिल से निकली मानवीय अपील बनकर सामने आया। एसपी निधि द्विवेदी ने पाकुड़ और पूरे झारखंड के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर साल हमारे जीवन में नई उम्मीदें लेकर आता है, लेकिन साथ ही कुछ चुनौतियां भी देता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जिंदगी में सिर्फ अच्छी खबरें ही नहीं आतीं, कठिन समय भी आता है, और दोनों को समान भाव से स्वीकार करना ही जीवन की असली समझ है।
युवाओं से नशे से दूर रहने की सीधी अपील
अपने संदेश में उन्होंने युवाओं पर विशेष ध्यान दिया। एक पुलिस अधिकारी होने के नाते उन्होंने नशे के दुष्परिणामों को करीब से देखा है। शायद यही वजह है कि उनका आग्रह औपचारिक नहीं, बल्कि एक बड़े की तरह समझाने वाला था। उन्होंने कहा कि युवा देश और समाज का भविष्य हैं, इसलिए उनका सही रास्ते पर होना बहुत जरूरी है। एसपी ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा न सिर्फ शरीर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे जीवन को भटका सकता है। उनका कहना था कि आज लिए गए छोटे-छोटे फैसले ही कल की पूरी जिंदगी की दिशा तय करते हैं।
अच्छी आदतें और सही संगत ही बनाती हैं भविष्य
एसपी निधि द्विवेदी ने युवाओं को सलाह दी कि वे अच्छी आदतें अपनाएं और बुरी संगत से दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि गलत संगत और गलत आदतें इंसान को गलत रास्ते पर ले जाती हैं, जबकि अनुशासन और मेहनत जीवन को आगे बढ़ाते हैं।
हल्के में न लें जीवन : एसपी
एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि जीवन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हर व्यक्ति की समाज के प्रति एक जिम्मेदारी होती है। अगर हर कोई अपने कर्तव्यों को समझे और सही रास्ते पर चले, तो न सिर्फ उसका अपना भविष्य बेहतर होगा, बल्कि समाज भी सुरक्षित और मजबूत बनेगा।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें