राँची : जमशेदपुर के एमजीएम थाना में पुलिस हिरासत के दौरान एक 22 वर्षीय युवक की बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गोकुलनगर निवासी जीत महतो के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मोबाइल चोरी की जांच के नाम पर हिरासत का आरोप
परिजनों का आरोप है कि चोरी के एक मोबाइल फोन की जांच के नाम पर पुलिस ने जीत महतो को उसके घर से हिरासत में लिया था। परिवार के अनुसार, रविवार को पुलिस बिना किसी लिखित नोटिस या पूर्व सूचना के जीत को घर से उठा ले गई। परिजनों का कहना है कि जीत ने 500 रुपये में एक मोबाइल फोन खरीदा था, लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह मोबाइल चोरी का है।
बीमार हालत में भी नहीं छोड़ा गया युवक
परिवार ने बताया कि जीत महतो उस समय पहले से बीमार था और ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी, इसके बावजूद उसे हिरासत में ले लिया गया। परिजनों के मुताबिक, जीत करीब 48 घंटे तक पुलिस हिरासत में रहा और इस दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।
अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत
मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे पुलिस ने जीत को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद ही उन्हें सूचना दी गई। जब तक परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने जीत महतो को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण जुट गए। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निष्पक्ष जांच की मांग की।
पुलिस ने मारपीट के आरोपों से किया इनकार
वहीं एमजीएम थानेदार सचिन दास ने परिजनों के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि जीत महतो को चोरी के मोबाइल से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। थानेदार के अनुसार, पूछताछ के दौरान ही युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस का दावा है कि मौत मारपीट से नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गोकुलनगर और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें