Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

हजारीबाग में नववर्ष का जश्न बना मातम, डीजे विवाद में युवक की हत्या

हजारीबाग: नए साल 2026 की खुशियां हजारीबाग में हिंसा और मातम में बदल गईं। नववर्ष के जश्न के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते-ही-देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।




घटना मंडई क्षेत्र से शुरू होकर नूरा होते हुए इंद्रपुरी चौक तक फैल गई। जानकारी के अनुसार, नए साल के मौके पर पिकनिक से लौट रहे युवकों के बीच डीजे को लेकर कहासुनी हुई। नशे की हालत में हुई इस बहस ने दो गुटों के बीच मारपीट का रूप ले लिया। झड़प के दौरान छोटू राणा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर में गहरी चोट आई। उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है कि इलाज के बाद जब सूरज राणा और छोटू राणा वापस लौट रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उनकी बलेनो कार पर हमला कर दिया। जैसे ही सूरज राणा वाहन से बाहर निकले, हमलावरों ने पीछे से तलवार से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सूरज राणा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस हमले में छोटू राणा को भी दोबारा बेरहमी से पीटा गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है।

मृतक सूरज राणा के भाई धीरज राणा ने मंडई निवासी राहुल गोप, सोनू गुप्ता समेत अन्य युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

नववर्ष की पहली रात हुई इस घटना ने जश्न के दौरान बढ़ते नशे और हिंसा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking