Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

रांची: नए साल पर झारखंड में टूटा शराब बिक्री का रिकॉर्ड

नववर्ष के जश्न में झारखंड में शराब की बिक्री ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक चले जश्न के दौरान राज्यभर में जमकर जाम छलके और शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली। इन तीन दिनों में झारखंड में 65 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बिक्री दर्ज की गई है।



राजधानी रांची की बात करें तो यहां अकेले तीन दिनों में करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिक गई। नए साल की पार्टियों, होटलों, क्लबों और घरेलू समारोहों में शराब की मांग अचानक बढ़ गई, जिसका सीधा असर बिक्री के आंकड़ों में देखने को मिला।

आबकारी विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में राज्य के लगभग सभी जिलों में शराब की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक रही। नववर्ष के मौके पर शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि त्योहारों और खास अवसरों पर झारखंड में शराब की खपत कितनी तेज़ी से बढ़ जाती है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking