गिरिडीह: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे। उनके आगमन पर नवनिर्मित परिसदन भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से उनका औपचारिक स्वागत किया गया।
राज्यपाल के स्वागत में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परिसदन भवन और उसके आसपास पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती रही, वहीं आने-जाने वाले मार्गों पर भी विशेष निगरानी रखी गई।
राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया और सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूरी कर ली गई थीं।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें