रांची: झारखंड में नगर निकाय चुनाव कराने की दिशा में राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में आगामी 8 जनवरी को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें आयोग के आला अधिकारी चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ गृह सचिव, नगर विकास सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव से पूर्व की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा बलों की आवश्यकता और मतदान केंद्रों की जमीनी स्थिति की समीक्षा करना है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि किसी भी चुनाव की औपचारिक घोषणा से पहले इस तरह की प्रशासनिक वार्ताएं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आवश्यक होती है। 8 जनवरी को होने वाली यह पहली बड़ी बैठक होगी, जिसमें सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ सीधे संवाद कर वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाएगा। आयोग की योजना के अनुसार, राज्य के 9 नगर निगमों जिनमें रांची, धनबाद, देवघर और हजारीबाग जैसे बड़े शहर शामिल हैं, के साथ-साथ 20 नगर परिषदों और 19 नगर पंचायतों में चुनाव कराए जाने हैं।
सूत्रों की मानें तो नगर निकाय चुनाव की आधिकारिक घोषणा इसी महीने यानी जनवरी के तीसरे सप्ताह तक होने की प्रबल संभावना है। जिला स्तर पर तैयारियों की समीक्षा पूरी होते ही आयोग अंतिम निर्णय लेगा। दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, आयोग को चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए लगभग 45 दिनों के समय की आवश्यकता है। चूंकि इस मामले पर न्यायालय में अगली सुनवाई 30 मार्च को होनी है, इसलिए निर्वाचन आयोग की यह पूरी कोशिश है कि उससे पहले ही चुनाव संपन्न करा लिए जाएं। वर्तमान में आयोग की पूरी टीम प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी खाका तैयार करने में जुटी है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें