धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में बेलाटांड़ आठ लेन सड़क पर बीती रात तेज रफ्तार से चल रही एक कार ने अफरातफरी मचा दी। मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर हुए इस हादसे में चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हुंडई कार (जेएच10आर 9354) तेज गति से चल रही थी। इसी दौरान कार ने आगे चल रही एक अन्य कार को पीछे से टक्कर मारी। पीछे से आ रही जेएच10एबी 8756 नंबर की कार ने भी हुंडई कार को टक्कर मारी। टक्कर के बाद हुंडई कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी जेएच10बीएल 6969 नंबर की कार सहित अन्य वाहनों और बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने हुंडई कार से शराब भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाना बताई जा रही है।
वहीं, जिस कार को हुंडई ने पीछे से टक्कर मारी थी, उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। कार में विकास कुमार, उनकी पत्नी और दो बेटियां थीं, जो स्कूल कार्यक्रम से लौट रहे थे।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें