क्रिसमस गैदरिंग एवं वार्षिक सम्मेलन के शुभ अवसर पर उपस्थित हुए मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंहदेव राज खरसावां मिशन ऑफ एलोहीम इंग्लिश स्कूल मैं वार्षिक सम्मेलन एवं क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से बनाया गया। वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव, बिशप फूल चंद महतो, जमशेदपुर से आए फादर पश्चिमी सिंहभूम से आए फादर ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन। इस दौरान झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं द्वारा क्रिसमस गैदरिंग के शुभअवसर पर विद्यार्थियों का नित्य देख बहुत गर्व महसूस हो रहा है विद्यार्थी खेल हो शिक्षा हो एवं नित्य हो अपनी बेहतर प्रतिभा दिखा रहे हैं क्षेत्र के नाम रोशन हो रहा है। झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव ने कहा कि बीते 15 सालों से मिशन का एलोहीम विद्यालय के साथ एक घरेलू संबंध रूप में उपस्थित होने का मौका मिलता है।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें