झारखंड,बिहार के ट्रेन लुटेरे गैंग ने की थी टाटा जयनगर ट्रेन में लूटपाट,कुल आठ के पकड़ाने के बाद पढ़िए क्या हुआ खुलासा!
धनबाद(DHANBAD): टाटा जयनगर ट्रेन में अंतर प्रांतीय अपराधियों ने लूटपाट की थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ है. आठ लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. बता दें कि टाटा जयनगर ट्रेन के कोच में शुक्रवार की रात लूटपाट की घटना घटी थी. यह घटना धनबाद रेल मंडल के प्रधानखंता स्टेशन के आसपास हुई थी. चेन पुलिंग कर ट्रेन को अपराधियों ने रोकवाई. . फिर उनके अन्य साथी सवार हो गए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
तीन की निशानदेही पर हुई आठ की गिरफ्तारी : सूचना के मुताबिक उनकी निशानदेही पर जीआरपी ने लूट के कुछ सामान भी बरामद किए हैं .हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो रही है.अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.हालांकि सूत्रों के अनुसार इस गिरोह में बिहार, झारखंड व अन्य राज्य के अपराधी एक साथ मिलकर अंजाम दिया और दो दर्जन से अधिक यात्रियों के साथ लूटपाट की थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले तीन अपराधियों को पकड़ा. उनसे जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उन्होंने अन्य साथियों के नाम बताएं.
धनबाद ,गोविंदपुर और बलियापुर से हुई है अरेस्टिंग : इसके बाद गोविंदपुर, बलियापुर और धनबाद के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 8 अपराधियों को पकड़ा गया. हालांकि अभी जीआरपी अथवा आरपीएफ कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार को टाटा जयनगर ट्रेन के प्रधान खं ता पहुंचते ही ट्रेन में पहले से सवार एक अपराधी ने चेन पुलिंग कर दी .इसके बाद अन्य अपराधी ट्रेन की कोच में सवार हो गए और यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों ने कोच में सवार यात्रियों से नगदी, जेवर समेत अन्य सामान लूट लिए. ट्रेन के बराकर पहुंचते ही अपराधी उतरकर फरार हो गए .उसके बाद यात्रियों ने रेलवे के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तथा रेलवे हेल्पलाइन नंबर 193 पर शिकायत की.शिकायत मिलते ही रेल पुलिस हरकत में आई और उसके बाद 8 की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें