Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

सिंहभूम: सुरेश चन्द्र झा, हरिकिशन चावला एवं कन्हैयालाल अग्रवाल साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित l

23 दिसम्बर (मंगलवार) को महामना मालवीय एवं कविवर अटल जयंती के अवसर पर सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/ तुलसी भवन द्वारा स्वदेश स्मृति साहित्य भूषण सम्मान, सांस्कृतिक संध्या सह लिट्टी भोज का आयोजन किया गया । इस वर्ष नगर के दो साहित्य सेवियों सर्वश्री सुरेश चन्द्र झा, और हरि किशन चावला को 'स्वदेश स्मृति साहित्य भूषण सम्मान-2025 ' एवं कन्हैयालाल अग्रवाल को इसी वर्ष शुरु हुवे ' शीतल दुबे साहित्य भूषण सम्मान -2025 ' प्रदान किया गया । जिसके अन्तर्गत इन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह तथा 11000/- (ग्यारह हजार) की नगद राशि प्रदान की गई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद एवं संचालन मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने की । जबकि स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के सह सचिव प्रसन्न वदन मेहता तथा धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के सचिव डाॅo अजय कुमार ओझा ने प्रस्तुत किया ।



कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती एवं दोनों महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्पण तथा उपासना सिन्हा के सरस्वती वंदना से हुई ।

तच्पश्चात् भारत रत्न द्वय महामना मालवीय एवं कविवर अटल जी का संक्षिप्त परिचय विद्यासागर लाभ तथा वंदे शंकर सिंह ने प्रस्तुत किया । इसके बाद संस्थान के वयोवृद्ध न्यासी मुरलीधर केडिया तथा साहित्य समिति की प्रचार सचिव माधवी उपाध्याय को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्हें संस्थान द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर शुभकामनाएँ दी गई ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरका जैन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅo अंगद तिवारी ने तुलसी भवन द्वारा हिन्दी साहित्य के विकास के लिये किये जा रहे कार्यो की भूरि - भूरि प्रशंसा की । जबकि विॆशिष्ट अतिथि संदीप मुरारका ने सम्मान पाने वाले तीनों साहित्यकारों को बधाई देते हुए कहा कि सम्मान आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है ।

कार्यक्रम के दुसरे सत्र में डाॅo रागिनी भूषण, राजेन्द्र राज, प्रकाश मेहता एवं अन्य द्वारा सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत विभिन्न गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सामुहिक लिट्टी भोज का आयोजन किया गया । मौके पर साहित्य समिति के सभी सदस्यों के साथ शहर के शताधिक साहित्यकारों एवं उनके परिवार जनों की उपस्थिति रही ।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking