बिहार में फिर एक बार नए ढंग की राजनीति शुरू हो गई है. राजद पर जदयू का हमला तेज हो गया है, तो राजद ने भी कह दिया है कि खरमास के बाद बिहार में बड़ा खेला होगा. जनता दल यूनाइटेड ने एक बार फिर राजद में टूट का दावा किया है. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव की पार्टी के विधायकों में बेचैनी है. उनका दावा है कि राजद के कई विधायक उनके संपर्क में है. इसके पहले भी नीरज कुमार ने कहा था कि लालू -तेजस्वी के 17 से 18 विधायक एनडीए के संपर्क में है. अब एक बार फिर इस कड़कड़ाती ठंड में भी बिहार का सियासी पारा गर्म हो गया है. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को पटना में कहा कि राजद के विधायकों के अंदर काफी बेचैनी है.
जदयू का दावा -राजद के सभी विधायक परेशानी में : उनका दावा था कि राजद के सभी विधायक पार्टी नेतृत्व से नाराज है. वे वहां से हटना चाहते हैं और हमारे संपर्क में है. बता दे कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत हुई है, जबकि महागठबंधन का सुपड़ा साफ हो गया था . राजद को मात्र 25 सीट मिली है. इसके बाद से ही कई तरह की बातें हवा में तैर रही है. यह अलग बात है कि लालू प्रसाद के परिवार में भी चुनाव परिणाम के बाद विवाद हुए. इस विवाद के चलते बिहार की सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार भी चर्चे में रहा. लालू प्रसाद यादव को किडनी देने वाली बेटी पटना छोड़कर सिंगापुर चली गई. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कई सवाल भी खड़े किये. तेजस्वी और उनके सलाहकार निशाने पर थे. इधर, अब फिर जदयू ने हमला तेज कर दिया है. दूसरी ओर राजद ने जदयू के अटकलें को खारिज कर दिया है. राजद ने कह दिया है कि एनडीए में ही टूट होगी.
क्या कहा था राजद के प्रवक्ता ,क्यों खरमास की चर्चा की थी : राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पिछले दिनों कहा था कि खरमास के बाद बिहार में खेला हो सकता है. इसके अलग-अलग मायने भी निकाले गए थे. दूसरी ओर राजद के प्रदेश प्रवक्ता शशि सिंह यादव ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए के अंदर बेचैनी का माहौल है. बिहार चुनाव में 202 सीट जीतने के बाद भी सत्ताधारी गठबंधन में खटपट तेज है. दरअसल, अभी हाल ही में जीतन राम मांझी ने बगावती तेवर दिखाए और अपनी पार्टी के लिए राज्यसभा का सीट मांगा है. उन्होंने अपने बेटे मंत्री संतोष सुमन को राज्यसभा की सीट नहीं मिलने पर मंत्री पर छोड़ने की सलाह दे दी है. इसके बाद से एक अलग तरह का बवंडर खड़ा हो गया है.







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें