Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

26 दिसंबर से रेल सफर होगा महंगा

रेलवे मंत्रालय की ओर से 26 दिसंबर से रेल किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह बढ़ोतरी स्लीपर, वातानुकूलित और NON AC Mail व एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू होगी।

हालांकि राहत की बात यह है कि 215 किलोमीटर तक के सफर में किसी तरह की किराया वृद्धि नहीं की जाएगी।

लंबी दूरी पर प्रति किलोमीटर बढ़ेगा किराया: रेलवे के अनुसार 215 किलोमीटर से अधिक दूरी के सफर पर किराया बढ़ेगा। Express Mail और NON AC ट्रेनों में प्रति किलोमीटर दो पैसे और एसी श्रेणी में प्रति किलोमीटर एक पैसा अतिरिक्त लिया जाएगा। इसका असर लंबी दूरी की ट्रेनों के कुल किराए पर पड़ेगा।



रांची से दिल्ली जाने वालों पर पड़ेगा असर: रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के किराए में करीब 23 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। संबलपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस में रांची से सफर करने पर यात्रियों को लगभग 26 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। वहीं संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रांची से दिल्ली का किराया करीब 25 रुपये बढ़ेगा।

अन्य ट्रेनों के किराए में भी इजाफा: हटिया–बेंगलुरु एक्सप्रेस (Hatia–Bengaluru Express) में किराया लगभग 37 रुपये बढ़ेगा। रांची–हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस में करीब 8 रुपये, रांची–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में लगभग 9 रुपये और रांची–कामाख्या एक्सप्रेस में करीब 24 रुपये की बढ़ोतरी अनुमानित है।

वंदे भारत के किराए में कितना फर्क: रांची–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi–Howrah Vande Bharat Express) में 462 किलोमीटर के सफर के लिए अभी CC AC श्रेणी में 1160 रुपये किराया लगता था, जो बढ़कर करीब 1169 रुपये हो जाएगा।

वहीं EC क्लास में पहले जहां 2210 रुपये देने पड़ते थे, अब यह किराया करीब 2219 रुपये हो सकता है।

अनुमानित हैं नए किराए: रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सभी ट्रेनों के नए किराए अनुमानित हैं। 26 दिसंबर से लागू होने के बाद वास्तविक किराया टिकट बुकिंग के समय स्पष्ट होगा।

किराया बढ़ने से यात्रियों की जेब पर हल्का असर जरूर पड़ेगा, लेकिन रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी न्यूनतम रखी गई है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking