धनबाद : रेलवे के तमाम इंतजाम के बाद भी हाथी भारी पड़ रहे है. हाथी रेलवे के परिचालन को रोक दे रहे है. जानकारी के अनुसार झारखंड के सिंहभूम और ओडिशा के झारसुगुड़ा क्षेत्र के बीच रेल पटरियों पर हाथियों की आवाजाही देखी गई है. इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के अनुसार चक्रधरपुर डिवीजन में हाथियों के झुंड की आवाजाही के कारण 22 दिसंबर से 3 दिनों के लिए आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
यात्रियों की सुरक्षा और हाथियों के बचाव को देखते हुए प्रशासन ने इस दौरान टाटा -राउरकेला, चक्रधरपुर- राउरकेला और टाटा- गोवा सहित कई महत्वपूर्ण मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. बता दे कि हाथियों की वजह से सिर्फ रेलवे ही प्रभावित नहीं है, बल्कि आमजन भी प्रभावित हो रहे है. इलाका चाहे, हजारीबाग का हो या कोल्हान का हो या धनबाद के तोपचांची अथवा टुंडी का ,सभी जगह हाथियों का उत्पात जारी है.







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें