Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

धनबाद: हाथियों ने रोक दी है ट्रेनों के पहिये जानिए- झारखंड के किस रेल मंडल में लिया गया है यह निर्णय !

धनबाद : रेलवे के तमाम इंतजाम के बाद भी हाथी भारी पड़ रहे है. हाथी रेलवे के परिचालन को रोक दे रहे है. जानकारी के अनुसार झारखंड के सिंहभूम और ओडिशा के झारसुगुड़ा क्षेत्र के बीच रेल पटरियों पर हाथियों की आवाजाही देखी गई है. इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के अनुसार चक्रधरपुर डिवीजन में हाथियों के झुंड की आवाजाही के कारण 22 दिसंबर से 3 दिनों के लिए आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 


रेलवे के अनुसार मेमू ट्रेन सेवाएं 22 से 24 दिसंबर के बीच बंद रहेंगी. क्योंकि झारखंड के सिंहभूम और ओडिशा के झारसुगुड़ा क्षेत्र के बीच रेल पटरियों के पास हाथियों का झुंड देखा गया है. खासकर रात के समय हाथियों की हलचल अधिक है. इसकी वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी करनी पड़ रही है. ट्रेनों की गति धीमी होने से जाम जैसी स्थिति बन जा रही है. इससे ट्रेनों के परिचालन में बहुत देरी हो रही है.

यात्रियों की सुरक्षा और हाथियों के बचाव को देखते हुए प्रशासन ने इस दौरान टाटा -राउरकेला, चक्रधरपुर- राउरकेला और टाटा- गोवा सहित कई महत्वपूर्ण मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. बता दे कि हाथियों की वजह से सिर्फ रेलवे ही प्रभावित नहीं है, बल्कि आमजन भी प्रभावित हो रहे है. इलाका चाहे, हजारीबाग का हो या कोल्हान का हो या धनबाद के तोपचांची अथवा टुंडी का ,सभी जगह हाथियों का उत्पात जारी है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking