UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने पेटेंट, डिजाइन और ट्रेड मार्क्स के नियंत्रक महा नियंत्रक कार्यालय के अंतर्गत बड़ी भर्ती निकाली है। यह भर्ती उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के तहत की जा रही है। इस भर्ती अभियान में कुल 102 पद भरे जाएंगे।
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती में कुल 102 रिक्तियां शामिल हैं।
इनमें से 100 पद ट्रेड मार्क्स और जियोग्राफिकल इंडिकेशंस के एग्जामिनर के लिए हैं।
इसके अलावा 2 पद डिप्टी डायरेक्टर एग्जामिनेशन रिफॉर्म्स के लिए रखे गए हैं।
आवेदन की तारीख और अंतिम तिथि
UPSC CGPDTM भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है।
इच्छुक उम्मीदवार 1 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
आयोग ने साफ किया है कि अंतिम तारीख के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए
ट्रेड मार्क्स और GI एग्जामिनर पदों के लिए उम्मीदवार के पास कानून में डिग्री होना जरूरी है।
डिप्टी डायरेक्टर पद की योग्यता शर्तें आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई हैं।
उम्मीदवारों को आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा और आरक्षण नियम
1 जनवरी 2026 को उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
SC, ST, OBC, EWS और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी
भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी।
पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें वर्णनात्मक प्रश्न होंगे।
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के बाद किया जाएगा।
कितना मिलेगा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये बेसिक वेतन मिलेगा।
भत्तों को जोड़ने के बाद कुल मासिक वेतन लगभग 1 लाख से 1.25 लाख रुपये तक हो सकता है।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार सबसे पहले upsc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
Online Recruitment Application लिंक पर क्लिक करें।
नए उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
लॉगिन करने के बाद संबंधित पद का चयन करें।
आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें।
फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
शुल्क लागू होने पर ऑनलाइन भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें