Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

पलामू: एक वॉइस मैसेज और कांप उठा पूरा परिवार…

झारखंड: पलामू मेदिनीनगर के रेडमा इलाके में ज्वेलरी कारोबारी रंजीत सोनी की जिंदगी उस पल थम सी गई, जब रविवार को उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से एक धमकी भरा वॉइस मैसेज मिला। संदेश में कहा गया कि उन्हें एक करोड़ रुपए ‘प्रोटेक्शन मनी’ के तौर पर देना होगा। यह रकम उनके लिए सिर्फ पैसे की नहीं, बल्कि उनके परिवार और कर्मचारियों की सुरक्षा से जुड़ी थी। रंजीत बताते हैं, “जब वॉइस मैसेज सुना, तो मेरे हाथ कांप गए। यह सिर्फ पैसा नहीं, हमारी जिंदगी की सुरक्षा का सवाल है। किसी को यह एहसास नहीं कि हमें हर दिन डर के साये में जीना पड़ रहा है।”

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा: घटना की सूचना मिलते ही रंजीत ने मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी। इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंस खान और उसके नेटवर्क की खोज शुरू कर दी गई है।

गैंगस्टर का धमकी भरा संदेश: वॉइस मैसेज में प्रिंस खान ने धमकी दी कि वह दुबई से यह संदेश भेज रहा है। उसने इसे ‘छोटा सरकार टैक्स’ और ‘प्रोटेक्शन मनी’ बताने की कोशिश की। यह पलामू में पहली बार किसी कारोबारी से गैंगस्टर द्वारा रंगदारी मांगे जाने का मामला है।

कारोबारियों में डर: रेडमा और आसपास के इलाके में यह खबर फैलते ही कारोबारियों और आम लोगों के बीच डर की लहर दौड़ गई। लोग अपने रोजमर्रा के काम में भी सतर्क रहने लगे हैं। वहीं, पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर लोगों की नजर है कि कहीं इस मामले में उचित कदम उठाया जाए और शहर में सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जाए।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking