• धूमधाम से मनाया गया सोना देवी विश्वविद्यालय का द्वितीय वार्षिक उत्सव शंखनाद 2
• जीवन में आगे बढना है तो शिक्षा के प्रति गंभीर होना होगा- श्री प्रभाकर सिंह, कुलाधिपति, सोना देवी विश्वविद्यालय
• सोना देवी विश्वविद्यालय SDUSAT नाम से छात्रवृति योजना चला रही है
• घाटशिला में मेडिकल कॉलेज लाने का प्रयास करेंगे- श्री सोमेस चंद्र सोरेन
• सोना देवी विश्वविद्यालय की स्थापना इस क्षेत्र के लोगों के शैक्षिक और आर्थिक विकास के लिए की गई है- प्रो डॉ ब्रज मोहन पत पिंगुआ, कुलपति, सोना देवी विश्वविद्यालय
सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने आज सोना देवी विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव शंखनाद 2.0 के अवसर पर कहा कि जीवन में आगे बढना है तो शिक्षा के प्रति गंभीर होना होगा. दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को याद करते हुए श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने हद कदम पर साथ दिया. इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षित बनाने की उनकी इच्छा जरूर पूरी होगी. कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि सरकार के ई कल्याण योजना के अलावे सोना देवी विश्वविद्यालय SDUSAT नाम से छात्रवृति योजना चला रही है. इस योजना के तहत विद्यार्थी सिर्फ एक सेमेस्टर की फीस देकर पूरी पढाई कर सकते हैं. अब किसी जरूरतमंद विद्यार्थी की शिक्षा आर्थिक कमी के कारण नहीं छूटेगी.
वहीं शंखनाद 2 के मुख्य अतिथि घाटशिला के माननीय विधायक श्री सोमेस चन्द्र सोरेन ने कहा कि उनके पिता सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन इस क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाना चाहते थे. उन्होंने मुसाबनी में डिग्री कॉलेज दिया है. उन्हें भाषा से बहुत लगाव था. रघुनाथ मुर्मू विश्वविद्यालय की स्थापना भाषाई शिक्षा के लिए की जाएगी. श्री सोमेस चंद्र सोरेन ने कहा कि वे घाटशिला में मेडिकल कॉलेज लाने का प्रयास करेंगे. सरकार पिछड़े विद्यार्थियों के लिए ई कल्याण योजना चला रही है. उनका प्रयास होगा कि किसी छात्र छात्रा की पढाई अर्थाभाव के कारण न छूटे.
सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ ब्रजमोहन पत पिंगुआ ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सोना देवी विश्वविद्यालय की स्थापना इस क्षेत्र के लोगों के शैक्षिक और आर्थिक विकास के लिए की गई है. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि सोना देवी विश्वविद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढेगा.
इस अवसर पर सोना देवी विश्वविद्यालय की सहायक कुलसचिव श्रीमति अर्चना सिंह ने विश्वविद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि सोना देवी विश्वविद्यालय का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ साथ चरित्र निर्माण करना है. उन्होंने शैक्षिक गतिविधियों से अवगत कराते हुए विभिन्न संस्थानों के साथ किए गये एमओयू की जानकारी दी, जहां विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. इन्होंने भावी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जल्दी ही सोना देवी विश्वविद्यालय में लॉ और नर्सिंग के कोर्स शुरू कराये जायेंगे. एसडीयू स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की अध्यक्ष पूजा तिवारी ने जीवन की हकीकत पर आधारित कविता थोड़ा मुस्करा लो की प्रस्तुति दी.
सोना देवी विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव शंखनाद 2.0 का 23 दिसंबर 2025 को भव्य शुभारंभ हुआ. घाटशिला स्थित विश्वविद्यालय परिसर में इस वार्षिक समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से की गई. संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापक कुमारी निकिता के संग विद्यार्थियों ने स्तुति पाठ किया. संगीत विभाग की अध्यक्ष संगीता चौधुरी ने कुलगीत प्रस्तुत किया. इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ कंचन सिन्हा ने घाटशिला के इतिहास के बारे में बताया. आमंत्रित अतिथियों का स्वागत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर की गई. विश्वविद्यालय की छात्रा मोनाली मोहंता ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया.
शंखनाद 2.0 के मुख्य अतिथि घाटशिला विधायक श्री सोमेस चंद्र सोरेन ने उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.

















0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें