राजनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरायकेला -खरसावां के सचिव तौसीफ मेराज जी के निर्देशानुसार पर राजनगर प्रखण्ड के बीजाडीह पंचायत अंतर्गत समारसाईं गांव में बाल -विवाह रोकने हेतु पी एल वी- झरना राउत द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को बाल विवाह रोकने के लिए शिक्षा का महत्व, कानूनी कार्रवाई कि अहमियत, इसे रोकने के लिए लड़कियों को विद्यालय भेजने की अपील किए साथ ही वैध विवाह आयु के बारे में जानकारी दिए। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, डालसा टोल फ्री नंबर 15100 के माध्यम से तत्काल सहायता प्राप्त करने कि जानकारी भी दी गई।ई।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें