Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

पलामू: राशन दुकान की आड़ में गंदा धंधा का खुलासा

झारखंड : पलामू जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राशन दुकान की आड़ में चल रहे गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई हैदरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुकही में की गई, जहां से पुलिस ने 3 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद किया है।



गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम कुकही निवासी गुड्डु कुमार, उम्र करीब 35 वर्ष, अपनी राशन दुकान में गांजा छिपाकर रखता है और उसकी खरीद बिक्री करता है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी गई।

एसपी के निर्देश पर बना विशेष छापामारी दल: पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने नियमानुसार आरोपी की राशन दुकान की तलाशी ली।

दुकान से बरामद हुआ 3.270 किलो गांजा: तलाशी के दौरान दुकान के अंदर एक प्लास्टिक थैले में रखा 3.270 किलो गांजा बरामद किया गया। मौके पर ही गांजा को जब्त कर सीलबंद किया गया और दुकानदार गुड्डु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

छापामारी दल में ये अधिकारी रहे शामिल : इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन, अंचल निरीक्षक सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम, पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय गोप, पुलिस अवर निरीक्षक अमर सिंह समेत हैदरनगर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

आरोपी न्यायिक हिरासत में, जांच जारी: इस मामले में हैदरनगर थाना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking