कुचाई प्रखंड के आदिवासी युवा कमेटी कुण्डियामारचा द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा पूर्व प्रत्याशी खरसावा विधानसभा के सोनाराम बोदरा,कुचाई प्रखंड भाजपा अध्यक्ष कृष्णाsoy, भाजपा नेता कान्डी जो ने फाइनल मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि आज हारे हैं तो कल जीत को प्रेरणा मिलती हैं। उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल में भी रोजगार की असीम संभावनाएं है।
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार खिलाड़ियों की भविष्य गढ़ने के लिए कोई योजनाएं चल रही है। जहां आपको अच्छा खिलाड़ी बनाया जाएगा और रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। इसीलिए खिलाड़ी अनुशासन से खेलें और करियर बनाने पर फीकस करें।
अनुशासन ही आपको आगे बढ़ने का अवसर देता है। फुटबॉल जैसे खेल से युवाओं में ऊर्जा, एकता और नेतृत्व को भावना विकसित होती है। आज की युवा ही कल के भविष्य निर्माता है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने खेल कौशल के साथ-साथ शिक्षा और समाज सेवा क्षेत्र में भी आगे बढ़ेंगे। इस फुटबाल प्रतियोगिता में भारी संख्या में खेल प्रेमी











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें