24 घंटे में तीन तस्कर के साथ भारी मात्र में गांजा जब्त
आगे भी कार्यवाई जारी रहेगी,मची हड़कंप
राउरकेला : ब्राह्मणीतरंग थाना पुलिस ने बुधवार 10
सितंबर को गश्त के दौरान गांजा तस्करी का मामला पकड़ा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आईडीसी क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर बिक्री के लिए जा रहा है।
पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सत्रुघ्न प्रधान (52), निवासी आईडीसी कुलुंगा, राउरकेला को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक प्लास्टिक बोरी में करीब 2.5 किलो गांजा बरामद हुआ। कार्रवाई कार्यपालक दंडाधिकारी और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई।पुलिस ने बरामद गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) (ii)(B) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्करी और नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें