बहरागोड़ा:-जिला स्तरीय प्रसार कार्यशाला में बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुड़िया ग्राम पंचायत को स्वच्छ और हरित पंचायत विषय पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया. मुखिया राम मुर्मू को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र जिला पार्षद अध्यक्ष बारी मुर्मू एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. वर्ष 2022-23 में पहली बार पंचायत उन्नति सूचकांक बेसलाइन रिपोर्ट जारी की गयी थी.यह रिपोर्ट ग्रामीण विकास में साक्ष्य आधारित नीतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की गयी है. उपायुक्त ने ग्रामीण विकास में पारदर्शिता, सहभागिता और नवाचार पर बल देते हुए मानुषमुड़िया पंचायतों से 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग देने की अपील की.मुखिया राम मुर्मू ने कहा की सभी को समय-समय पर बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है.इसी कड़ी में इस कार्यशाला के माध्यम से सभी मुखिया को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.
बुधवार, 10 सितंबर 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया स्वच्छ एवं हरित ग्राम पंचायत, उपायुक्त ने किया सम्मानित.....
बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया स्वच्छ एवं हरित ग्राम पंचायत, उपायुक्त ने किया सम्मानित.....
बहरागोड़ा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें