न्यू दिल्ली : भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई। PM नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपना वोट डाला। इस चुनाव में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ओर से सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। परिणामों की घोषणा रात 7 बजे तक होने की संभावना है। उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद के दोनों सदनों—लोकसभा और राज्यसभा—के सांसद मतदान करते हैं। राज्यसभा के नामित सदस्य भी वोट डालने के पात्र होते हैं।
बीजेपी की रणनीति बैठक: वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अलग-अलग समूहों में सांसदों के साथ रणनीति बनाई।
यूपी के सांसद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के दफ्तर, वाणिज्य भवन में जुटे।
महाराष्ट्र के सांसद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के आवास पर बैठक में शामिल हुए।
बिहार और झारखंड के सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के घर पर एकत्र हुए।
एनडीए की जीत का दावा: बीजेपी नेताओं ने राधाकृष्णन की जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया। राज्यसभा सांसद रामभाई मोकारिया ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन की जीत 100 प्रतिशत तय है। हमारा लक्ष्य उन्हें बड़े अंतर से जिताना है।” वहीं, भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा, “देशभर में उत्साह का माहौल है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा और यह खुशी का मौका है।”
विपक्ष का दावा: दूसरी ओर विपक्ष ने इस चुनाव को “वैचारिक लड़ाई” बताया है। हालांकि, संख्याबल अभी भी सत्तारूढ़ एनडीए के पक्ष में है, जिससे राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें