सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 21 हैदर फैक्ट्री के पास बीते 6 सितंबर की रात हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जैद सिद्दीकी उर्फ प्रिंस पर हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. गिरफ्त में आए अपराधियों में कपाली निवासी 25 वर्षीय इरफ़ान राशिद उर्फ़ चांद और शाहिद अफरीदी शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा गोली बरामद किया है. गौरतलब है कि जैद जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड का निवासी है. घटना की रात करीब 10 बजे वह किसी काम से कपाली बस्ती गया था. उसी समय मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति अब नियंत्रण में है.
पुलिस को दी गई सूचना, सनसनी घटना के बाद कपाली ओपी पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया था. एसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे किसी रूबी बीवी नामक महिला की हत्या करना चाहते थे मगर गोली ज़ैद को लग गई. रूबी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस उसपर नजर रख रही है. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आम लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. छापेमारी दल में कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी और सशस्त्र बल शामिल थे. एसपी ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है.|
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें