रांची/दिल्ली। दिल्ली पुलिस और झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। इस दौरान अजहर दानिश को रांची से और आफताब को दिल्ली से पकड़ा गया।
सूत्रों के मुताबिक, अजहर दानिश पर पहले से ही दिल्ली में केस दर्ज था और स्पेशल सेल उसकी तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश में जुट गई हैं।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें