Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 10 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-बुड़ामारा से चाकुलिया नई रेलवे प्रोजेक्ट के लिए बहरागोड़ा के ग्रामीण क्षेत्र पर ग्रामसभा आयोजित...........

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के साकरा पंचायत में बुधवार को जरुलिया, परुलिया तथा जम्हारिया ग्राम प्रधान का ग्राम मे ग्राम सभा आयोजित की गई। अर्धांदू प्रहराज अध्यक्षता पर ग्राम सभा आयोजित की गई। इस ग्राम सभा में दक्षिण पूर्व रेलवे लाइन की परियोजना बुड़ामारा से चाकूलिया रेलवे लाइन को ग्राम सभा में परामर्श हेतु चर्चा किया गया। इसके अलावा रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम वासियों की सुरक्षा और रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा देने हेतु ग्राम सभा में प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही जिन ग्रामीणों का घर रेलवे अधिग्रहण में लिया जा रहा है उन्हें समुचित जगह पर विस्थापित करने हेतु प्रस्ताव दिया गया। उक्त लोक में सभी ग्राम वासियों का रेलवे अधिग्रहण के लिए किसी प्रकार का कोई आपत्ति नहीं है। मौके पर खड़कपुर रेलवे सबडिविजनल इंजीनियर आदित्य मारना, प्रखंड कार्यालय का तहसील दिनेश दास, ग्राम प्रधान रणजीत मुंडा, वार्ड सदस्य सुभाष मुंडा, बनमाली नायक, अमित राणा,अमिय प्रहराज, राजीव दास, दिनेश ज्योति, आदि उपस्थित रहे हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें