पटना : राजधानी पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरे ईमेल में लिखा गया था कि गुरु लंगर कक्ष में 4 RDX रखे गए हैं और सभी VIP और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकलने की चेतावनी दी गई है। इस मेल के सामने आते ही गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तुरंत पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू की।
कई घंटों तक चली जांच के बाद कहीं भी कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। चौक थाना प्रभारी मनजीत ठाकुर ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा ईमेल किसने और कहां से भेजा था। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा कि यह मेल किसी शरारती तत्व की हरकत लग रही है। उन्होंने बताया, “हमने तुरंत प्रशासन को जानकारी दी। लोगों से अपील है कि वे डरें नहीं और गुरुद्वारा आते रहें। धमकी की हम निंदा करते हैं।”
फिलहाल पूरे गुरुद्वारा परिसर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बड़ी राहत की बात यह रही कि तलाशी के दौरान कोई भी विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें